Tata Avinya EV का परिचय
टाटा अविन्या एक बहुत बेहतरीन SUV कार है यह एक Electric Car है यह अदाजन 2025 में Launch हो सकती है यह एक बहुत खुबसुरत Electric car है यह कार का डिजाइन एक प्रिमियम कार कि तरह है यह देखने में एक Luxury Car कि तरह दिखती है इसकी किमत 30 से 60 लाख के बीच में हो सकती है वेरीयट के हिसाब से गाडी कि किमत है और कम से कम एक बार चार्ज करने पर 500 km चल सकती है वैरीयट के हिसाब से 500 Km व 500 Km से ज़्यादा चल सकती है और 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है लेकिन इसकी कोई भी ( GNCAP और BINCAP ) टेस्टींग नहीं हुई है लेकिन टाटा ने देश को सबसे सुरक्षित कार दि है हमेशा कम किमत पर बहुत बढिया गाडी और ज्यादा सेफ्टी में टाटा हमेशा नंबर वन रहा है
टाटा अविन्या आगे की तरफ़ ( Upfront )
(1) टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट में दोनों तरफ़ बड़े DRLs हैं(2) ब्लैक-आउट बी-पिलर और छत है जो फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन(3) बड़े अलॉय व्हील (4) एलईडी टेललाइट्स का एक सेट और टेल-गेट की लंबाई के साथ चलने वाली एक एलईडी लाइट बार है। बाद वाले को डुअल-टोन फिनिश मिलती है,(5) दोनों तरफ़, मॉडल में बटरफ्लाई डोर (6) कैमरे जो ORVMs की तरह काम करते हैं (7) बॉडी-कलर बम्पर को दो-पीस ब्लैक इंसर्ट द्वारा कंट्रास्ट किया जाएगा जो ग्रिल की नकल करते हैं। (8) जबकि बम्पर में एक ब्लैक डिफ्यूज़र है।
टाटा अविन्या के अंदर
(1) पैनोरमिक सनरूफ (2) फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ दो-स्पोक (3) डैशबोर्ड के बीच में स्थित साउंडबार (4) डुअल-टोन बेज और ब्राउन इंटीरियर थीम (5) फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
निष्कर्ष
टाटा अविन्या एक बहुत बेहतरीन गाडी है 30 से 60 लाख * के बीच में कर और एक बार फुल चार्ज करने पर 500 Km चल सकती है और सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाती है देखा जाए तो यह बहुत कम टाइम है कम टाइम में ज्यादा रेंज देती है अगर आपके पास 30 से 60 लाख का Budget है तो आप 2025 का इतजार कर सकते है और यह टाटा अविन्या ( Electric Car ) ले सकते है आपके फायदेमंद रहेगी ये गाड़ी