---Advertisement---

Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 – Price, Camera, Display & Offers

By Ashish Saini

Updated On:

---Advertisement---

सैमसंग- ( Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 Introduction )

सैमसंग कम्पनी कि शुरुआत दक्षिण कोरिया में 1938 में हुई थी शुरुआत में यह किराने कि दुकान हुआ करती थी लेकिन बायुंग चुल ने साल 1980 में सैमसंग का पहला फोन बनाने कि शुरुआत कि थी और बायुंग चुल ने साल 1988 में सैमसर सैमसंग का पहला फोन बनाया था जिसका नाम SGH 100 था सैमसंग ने भारत में कदम 1995 में रखा था सैमसंग गैलेक्सी जीटी (Samsung Galaxy GT) को भारत में लोच किया था जो कि एक स्मार्टफोन था और उसकी किमत लगभग 17400 थी और बात करे फिलहाल कि तो सैमसंग भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कम्पनीयों में से एक है लेकिन आज हम बात करेंगे सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के बारे में कि इसमें कितने इंच कि डिस्प्ले आती है और कौनसा प्रोसेसर मिलता है और कितने mAh कि बैट्री मिलती है और कितनी स्टोरेज व रेम मिलती है और सभी फीचर्स के बारे में आगे जानेगें।

सैमसंग – ( Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 Display & Processor )

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा वैसे तो बेहतरीन फोन है लेकिन आज हम इसकी कुछ खास बात बताएंगे इसके अन्दर 6.8 इंच की Dynamic Amoled 2x डिस्प्ले भी मिल जाती है और तो और इसके अंदर Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर आता है जो कि आपके गेमिंग स्कील को बेहतरीन बनाता है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का भी मिल जाता है और इसकी विडियों डिस्प्ले क्वालिटी QHD+ है और तो और इसके साथ एस पेन भी आता है

सैमसंग – ( Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 Camera )

अगर हम बात करे सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के कैमरा कि तो इसमें आपको 200 मेगापिक्सल वाइड रेजोल्यूशन कैमरा व 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा व 10 मेगापिक्सल 3x ऑप्टिकल जूम व 50 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो लेस भी मिल जाता है जो 5x ऑप्टिकल जूम है इन्ही चीजों के कारण भारतीय बाजार में इस फोन का क्रेज है

सैमसंग – ( Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 Battery )

अगर बात करे हम इसकी बैट्री की तो इसमें आपको 5000 एमएच की बैट्री देखने को मिलेगी जो करीबन 12 घण्टे से ज्यादा चलती है और बात करे इसके चार्जिग कि तो इसके साथ 45 वॉट का चार्जर आपको मिलेगा जो कम से कम 25 मीनट में आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है और यह एक फास्ट चार्जर है

सैमसंग – ( Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 Colours )

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एक बेहतरीन फोन है यह 4 प्रीमियम कलर ऑप्शन में आता है जै Titanium Black,Titanium Gray, Titanium Voilet, Titanium Yellow जैसे कलर ऑप्शन में आता है

  • Samsung Galaxy S24 Ultra 2025

सैमसंग – ( Samsung Galaxy S24 Ultra 2025 Price )

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एक बेहतरीन फोन है और इसकी किमत भी फीचर्स व कैमरा के हिसाब से हि है आज हम आपको फिलहाल इसकी किमत क्या चल रही है वो बताएगे

Samsung Galaxy S24 Ultra 12 GB & 256 GB

RAM12 GB
ROM256 GB
Price₹ 99,870

Samsung Galaxy S24 Ultra 12 GB & 512 GB

RAM12 GB
ROM512 GB
Price₹ 1,12,500

Samsung Galaxy S24 Ultra 12 GB & 1 TB

RAM12 GB
ROM1 TB
Price₹ 1,30,000

निष्कर्स –

अगर आपको एक अच्छे कैमरा वाला फोन चाहिए तो आपके लिए सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा आपके लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है और यह परफॉर्मेंस के मामले में भी किसी से कम नही है सैमसंग एक ऐसा फोन है जिसका मुकाबला iPhone जैसी कम्पनी के साथ किया जाता है और यह दुनिया का पहला फोन है जो 200 मेगापिक्सल तक जूम ( zoom ) हो सकता है अगर आपके पास 1 लाख का तक का फोन लेने का बजट हैं तो आपके लिए यह फोन बेहतरीन साबित हो सकता है अगर आपको इसका अनुभव चाहिए तो अपने आसपास वाले सैमसंग केयर में जाकर सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का अनुभव ले सकते है

You Might Also Like

Leave a Comment