मारुति डिजायर ( Maruti Dzire ) का परिचय
मारुति कि शुरुआत भारत में 24 फरवरी 1981 में हुई थी मारूति कि पहली गाड़ी मारुति 800 थी और उसकी दस गाड़ी कि चाबी भारत कि उस समय कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने उनके मालिक के हाच में दि थी उस समय मारुति 800 कि कीमत 47000 के करीबन थी और आज हम मारुति डिजायर के बारे में बात करेंगे क्या खास बात है क्या फीचर्स और कीमत क्या है भारत में
Table of Contents
- यह भी पढ़ें – Range Rover – कीमत , वैरिएंट , फीचर्स और मॉडल
- यह भी पढ़ें – Tata Curvv EV – कीमत, वैरिएंट, फीचर्स और मॉडल
- यह भी पढ़ें – Toyota Fortuner Legender – फीचर्स, पावर, कलर्स और कीमत
- यह भी पढ़ें – टाटा अविन्या इलेक्ट्रिक कार – कीमत, डिजाइन, फीचर्स और रेंज
- यह भी पढ़ें – Land Rover Defender – कीमत , वैरिएंट , फीचर्स , मॉडल और रंग
- यह भी पढ़ें – Mercedes G-Wagon – कीमत , वैरिएंट , फीचर्स और मॉडल
- यह भी पढ़ें – Mahindra Scorpio N – फीचर्स, पावर, कलर्स और कीमत
- यह भी पढ़ें – Mahindra Thar – फीचर्स, पावर, कलर्स और कीमत
- यह भी पढ़ें – Top 5 Highest Paid Indian Actor In India
- यह भी पढ़ें – Top 5 Highest Taxpayer Celebrity In India
- यह भी पढ़ें – Top 5 Richest Actor In India
मारुति डिजायर ( Maruti Dzire ) सेफ्टी फीचर्स
मारुति डिजायर में वैसे तो सेफ्टी फीचर्स कि कोई कमी नही है लेकिन आज हम कुछ प्रमुख सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करेंगे जैसे – एंटी – लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स, छ एयरबैग्स जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाती है
मारुति डिजायर ( Maruti Dzire ) अवलोकन
मारुति डिजायर एक बहुत शानदार गाडी है इसमें 1998 CC का इजन आता है यह Petrol और CNG में आती है इसकी कीमत 6 से 10 लाख है अलग – अलग वैरियनट में मिल जाती है इसमें पांच आदमी आराम से बैठ सकते है यह एक कॉम्पैक्ट सिडैन गाड़ी है यह मैनुअल औरऑटोमैटिक दोनो ट्रासमिशन में मिल जाती है और इसको सुरक्षा के मामले में एनकैप रेटिंग 5 स्टार मिती है
मारुति डिजायर आरामदायक सुविधाएँ
मारूति डिजायर में कंफर्ट फीचर्स कि कोई कमी नहीं है लेकिन आज हम कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में बात करेंगे जैसे – पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, अलॉय व्हील, हीटर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट प्रीमियम फीचर्स मिल जाते है
मारुति डिजायर रंग
मारुति डिजायर मैं 7 रंगों में आती Pearl Arctic, White, Nutmeg Brown, Magma Grey, Bluish Black, Alluring Blue, Gallant Red, Splendid Silver जैसे रंगों में आती है
मारुति डिजायर एक्सटीरियर लुक साइज
मारुति डिजायर कि लम्बाई 3995 मीमी बऔर चौडाई 1735 मीमी है और करीबन ऊंचाई 1525 मीमी है और इसमें व्हीलबेस लगभग 2450 मीमी है
निष्कर्ष
अगर आप मारूति डिजायर लेने कि सोच रहे है तो आपका फैसला एकदम सही है मारूति भारत का कि सबसे भरोसेमंद कम्पनी है मारूति कि सभी गाडी एकदम शानदार है 10 लाख के बजट में यह गाड़ी आपके लिए एकदम सही गाड़ी है अगर आप एक बार मारूति डिजायर कि टेस्ट में Drive लेना चाहे तो आप अपने आसपास की मारुति कि एजेंसी में जाकर जरूर ले