---Advertisement---

Audi Q8 e-tron 2025 – Showroom Price, Variants, Features And Models

By Ashish Saini

Published On:

---Advertisement---

ऑडी ( Audi Q8 e-tron 2025 ) का परिचय

ऑडी गाडी वोक्सवैगन ग्रुप कि गाड़ी है वोक्सवैगन ग्रुप में करीबन 8 लग्जरी गाड़ी आती है जैसे ऑडी , वोक्सवैगन, पोर्शे, स्कोडा, सीट,लैम्बोर्गिनी, बुगाटी और बेंटले जैसी गाड़ी आती है आपको बता दे कि ये सब लग्जरी कि दुनिया में टॉप कि गाड़ीयों में आती है और वोक्सवैगन सिर्फ और सिर्फ लग्जरी गाडीयाँ बनाती है वोक्सवैगन जर्मनी की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कपंनी है इसका पूरी दुनिया में मुख्य मुख्यालय जर्मनी में हि है और वोक्सवैगन ने ऑडी की स्थापना 2007 में मुंबई में की थी भारत में ऑडी का मुख्य मुख्यालय मुबई में ही है ऑड़ी लग्जरी के साथ-साथ अपनी गाड़ी की बॉड़ी को जंग से बचाने के लिए गैल्वनाइज्ड का भी प्रयोग करती है ऑडी की जंग वारंटी 12 साल की है ऑडी गाडी के पैनल अल्यूमीनियम से बनाए जाते है जो वजन में हल्के और मजबूत होते हैं ऑडी गाड़ी कि भारत में कम से कम कीमत 44 लाख है लेकिन आज हम बात करेंगे ऑडी Q8 e-tron कि यह एक EV गाड़ी है आज हम बताएंगे इसमें कितनी किलोमीटर रेंज तक चल सकती है कितनी इसकी बैट्री कि क्षमता है कितने सेफ्टी फीचर्स मिलते है और किसको कितने कीमत कि मिलती है भारतीय बाजार में ये गाड़ी

  • Audi Q8 e-tron 2025

ऑडी ( Audi Q8 e-tron 2025 ) अवलोकन

ऑडी Q8 e-tron एक EV गाड़ी है और यह एक बेहतरीन लग्जरी गाडी है और इसमें लग्जरी फीचर्स की कोई कमी नहीं है आज हम इस गाड़ी के बारे मे प्रमुख बाते बताएगे। यह एक EV गाड़ी है इसमें 5 आदमी आराम से बैठ सकते है और लम्बे सफर के लिए यह एक बेहतरीन गाड़ी है और सुरक्षा कि बात करे तो इसको एनकैप रेटिंग (Global NCAP Rating) में 5 स्टार मिले है अगर बात करे इसकी बैट्री कि क्षमता कि तो ऑडी Q8 e-tron 50 वैरियनट में 95 kWh कि क्षमता है और दूसरे वैरियनट ऑडी Q8 e-tron 55 में 114 Kwh की क्षमता है यह गाडी अगर आप AC करंट में चार्ज करते हो तो 6 से 12 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है और अगर DC करंट में चार्ज करते हो तो मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है अगर बात करे रेंज कि तो यह 491 किलोमीटर व 582 किलोमीटर अलग – अलग वैरियनट में आराम से चल सकती है यह गाड़ी कि टॉप स्पीड 200 km/h है इसका बूट स्पेस करीबन 505 लीटर कि क्षमता का है और यह दो वैरियनट में आती है।

Audi Q8 e-tron 50

Battery Capacity95 Kwh
Car TypeElectric Car
Car Range491 KM
Power335 BHP
Torque664 NM
Price1.19 करोड़

Audi Q8 e-tron 55

Battery Capacity114 Kwh
Car TypeElectric Car
Car Range582 KM
Power402 BHP
Torque664 NM
Price1.32 करोड़

ऑडी ( Audi Q8 e-tron 2025 ) आयाम

ऑड़ी गाडी कि लम्बाई करीबन 4915 मीमी व ऊंचाई करीबन 1646 मीमी और चौडाई करीबन 1976 मीमी है और इसका व्हील बेस 2498 मीमी है


ऑडी ( Audi Q8 e-tron 2025 ) सेफ्टी फीचर्स

ऑडी Q8 e-tron एक लग्जरी गाडी है इसमें सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी तो नहीं है लेकिन आज हम कुछ प्रमुख सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएगे जैसे इसमें ABS, 8 Airbags, EBD, Seat Belt Warming, TPMS, Speed Albert, ISOFIX Child Seat Mounts, 360° Camera View, Central Locking जैसे प्रीमियम लग्जरी सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है

  • Audi Q8 e-tron 2025

ऑडी ( Audi Q8 e-tron 2025 ) रंग

ऑडी Q8 e-tron में 13 कलर ऑप्शन मिल जाते है Purple Velvet Pearl Effect, Soneira Red Metallic, Suzuka Grey Metallic, Carat Beige Metallic, Mythos Black Metallic, Camouflage Green, Midnight Blue Pearl Effect, Ipanema Brown Metallic, Seville Red Metallic, Magnet Grey, Goodwood Green Pearl Effect, Manhattan Grey Metallic, Plasma Blue Metallic जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में मिल जाती है


निष्कर्ष

अगर आप EV गाड़ी कि तलाश में है तो आपके लिए ऑडी Q8 e-tron आपके लिए एक बेहतरीन गाड़ी साबित हो सकती है यह गाडी कि रेंज बहुत ज्यादा है इससे आप लम्बे सफर पर भी जा सकते है और अगर आपके पास DC करंट का कनेक्शन है तो आपके लिए तो बहुत बढिया साबित हो सकती है क्योकी यह केवल 30 मीनट में फुल चार्ज हो जाती है और अगर आपके पास 1.19 करोड से 1.32 करोड की बजट है तो आप अपने आसपास वाली ऑडी की Agency में जाकर एक बार टेस्ट ड्राइव जरूर ले और अपना फैसला सोच-समझ कर ले।

Leave a Comment