---Advertisement---

Audi A8 L 2025 – Showroom Price, Variants, Features And Models

By Ashish Saini

Published On:

---Advertisement---

ऑडी A8 L( Audi A8 L 2025 ) का परिचय

ऑडी गाडी वोक्सवैगन ग्रुप कि गाड़ी है वोक्सवैगन ग्रुप में करीबन 8 लग्जरी गाड़ी आती है जैसे ऑडी , वोक्सवैगन, पोर्शे, स्कोडा, सीट,लैम्बोर्गिनी, बुगाटी और बेंटले जैसी गाड़ी आती है आपको बता दे कि ये सब लग्जरी कि दुनिया में टॉप कि गाड़ीयों में आती है और वोक्सवैगन सिर्फ और सिर्फ लग्जरी गाडीयाँ बनाती है वोक्सवैगन जर्मनी की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कपंनी है इसका पूरी दुनिया में मुख्य मुख्यालय जर्मनी में हि है और वोक्सवैगन ने ऑडी की स्थापना 2007 में मुंबई में की थी भारत में ऑडी का मुख्य मुख्यालय मुबई में ही है ऑड़ी लग्जरी के साथ-साथ अपनी गाड़ी की बॉड़ी को जंग से बचाने के लिए गैल्वनाइज्ड का भी प्रयोग करती है ऑडी की जंग वारंटी 12 साल की है ऑडी गाडी के पैनल अल्यूमीनियम से बनाए जाते है जो वजन में हल्के और मजबूत होते हैं ऑडी गाड़ी कि भारत में कम से कम कीमत 44 लाख है लेकिन आज हम आपको ऑडी A8 L की खासियत के बारे में बताएंगे इसमें कितने सीसी का इंजन, कितने की माइलेज, कितने वैरियनट में आती है, कितने कलर ऑप्शन में आती है ये सब आपको नीचे पढने को मिलेगा।

  • Audi A8 L
  • Audi A8 L 2025

ऑडी A8 L ( Audi A8 L 2025 ) अवलोकन

वैसे तो ऑडी की गाडीयों में लग्जरी फीचर्स की कोई कमी नही है लेकिन आज हम ऑडी A8 Lके बारे में सारी बाते बताएगे Audi A8 L 2025 सिर्फ पेट्रोल गाड़ी में आती है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रासमिशन में आती है ऑडी A8L लगभग 10 KMPL का माइलेज देती है और इसमें 2995 सीसी का इजन आता है इसकी टॉप स्पीड 250 KMPH है इसमें 4 आदमी आराम से बैठ सकते हैं इसमें फ्यूल कि क्षमता 82 लीटर कि है और इसमें बूट स्पेश 565 लीटर कि क्षमता है ऑडी A8 L में 2 वैरियनट में आती है

Audi A8 L Celebration

Engine2995 सीसी
Fuel TypePetrol
TransmissionAutomatic
Power335 BHP
Torque500 NM
Mileage10 Kmpl
Price1.33 करोड़

Audi A8 L Technology

Engine2995 सीसी
Fuel TypePetrol
TransmissionAutomatic
Power335BHP
Torque500 NM
Mileage10 Kmpl
Price1.62 करोड़

ऑडी A8 L( Audi A8 L 2025 ) आयाम

ऑड़ी A8 L गाडी कि लम्बाई करीबन 5320 मीमी व ऊंचाई करीबन 1488 मीमी और चौडाई करीबन 2130 मीमी है और इसका व्हील बेस 2651 मीमी है


ऑडी A8 L ( Audi A8 L 2025 ) सेफ्टी फीचर्स

ऑडी A8 L एक लग्जरी गाडी है इसमें सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी तो नहीं है लेकिन आज हम कुछ प्रमुख सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएगे जैसे इसमें ABS, 8 Airbags, Central Locking, ISOFIX Child Seat Mounts, Seat Belt Warming, TPMS, Speed Albert जैसे प्रीमियम लग्जरी सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है

  • Audi A8 L 2025

ऑडी A8 L ( Audi A8 L 2025 ) रंग

ऑडी A8 L में 8 कलर ऑप्शन मिल जाते है Mythos Black Metallic, Vicuna Beige Metallic, Samurai Gray Metallic, Waitomo Blue Metallic, Sakhir Gold Metallic, Glacier White Metallic, Satellite Silver Metallic, Tamarind Brown Metallic जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में मिल जाती है


निष्कर्ष

अगर आपको लग्जरी गाडी चाहिए और साथ में फैमिली गाडी ( 5 आदमी बैठ सके ) चाहिए तो आपके लिए यह गाडी बिल्कुल सही साबित हो सकती है और अगर आपके पास 1.16 करोड़ का बजट है तो आपके लिए इससे बेहतरीन लग्जरी गाडी कोई और हो ही नही सकती है अगर आपके आसपास Audi की Agency है तो आप वहाँ जाकर टेस्ट – ड्राइव जरूर ले और अपना फैसला पूरी जानकारी लेने के बाद हि ले

Leave a Comment